रायपुर

वक्फ बिल के समर्थन में आतिशबाजी नारे भी
02-Apr-2025 4:22 PM
वक्फ बिल के समर्थन में आतिशबाजी नारे भी

रायपुर, 2 अप्रैल। वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में प्रस्तुत होने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों ने बुधवार को  शकील अहमद के नेतृत्व में  नगर घड़ी चौक में एकत्रित होकर खुशी का इजहार करेंगे। मुस्लिम समाज के लोगो ने आतिशबाजी की । और मोदी के समर्थन में ये नारे लगाए- न दूरी है न खाई है मोदी हमारा भाई है।
 


अन्य पोस्ट