रायपुर

कबाड़ बेचने की तैयारी, टेंंडर से या किलो के भाव पुष्टि नहीं
01-Apr-2025 8:51 PM
कबाड़ बेचने की तैयारी, टेंंडर से या किलो के भाव पुष्टि नहीं

 रायपुर, 1 अप्रैल। वित्त वर्ष पूरा होते ही जल संसाधन विभाग ने अपने यहां के पुरानी खराब मशीनरी और प्लांट को बेचने शुरू कर दिया है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि इसके लिए अनुमति ली गई है या नहीं। और इसे टेंडर को जरिए बेचा जा रहा है या रेट कांट्रेक्ट या फिर किलो के भाव में। समान्यत: नीलाम किया जाता है। मंगलवार को दोपहर  ओसीएम चौक स्थित जल संसाधन विभाग का कबाड़ इक_ा कर विक्रय करने ले जाया गया। इनमें कार, जीप, टैक्टर, और अन्य मशीने शामिल हैं।


अन्य पोस्ट