रायपुर

खैरागढ़ की महिला से रायपुर के होटल में रेप, आरोपी के खिलाफ एफआईआर
31-Mar-2025 7:43 PM
खैरागढ़ की महिला से रायपुर के होटल में रेप, आरोपी के खिलाफ एफआईआर

रायपुर, 31 मार्च। शादी का झांसा देकर खैरागढ़ की महिला से रेप करने वाले चंदन कुमार देवांगन के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस 64-2 एम 69 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।

पुलिस के मुताबिक पीडिता ने आजाद चौक थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खैरागढ़ में रहती है। चार साल पहले आरोपी चंदन देवांगन खैरागढ़ में उसके निवास में किराए से रहने आया था। इस दौरान पीडिता और उसके बीच जान पहचान हुई थी। आरोपी का घर में आना-जाना भी था। परिचित होने के कारण दोनों के बीच दोस्ती हो गई। और दोनों के बीच मेलजोल बढ़ गया। इस दौरान चंदन महिला को पसंद करने लगा। और उस पर शादी का दबाव बनाकर उसे रायपुर बुलाकर होटल और अन्य जगहों पर ले जाकर बार-बार रेप करता रहा।  चार साल बीत जाने के बाद जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो चंदन देवांगन शादी करने से मुकर गया। और युवती से मेलजोल बंद कर दिया। ये सारी बात युवती ने अपने घरवालों को बताई। तब जाकर युवती और उसके परिजनों ने कल शाम आजाद चौक थाना जाकर  चंदन देवांगन के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराएं हैं। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी चंदन देवांगन के खिलाफ बीएनएस 64-2 और एम 69 का अपराध दर्ज किया है। आरोपी सहित आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल की जा रही है।

शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण

गोलबाजार इलाके में दो दिन पहले 15 साल की नाबलिग लडक़ी अपहरण हो गया। अज्ञात व्यक्ति ने उसे शादी का झांसा और अन्य प्रलोभन देकर अपने साथ भगा ले गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 137-2 का अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक परिजन ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 15 साल 5 माह की लडक़ी घर से बिना बताए कहीं चली गई। जो शाम तक घर नहीं पहुंची।


अन्य पोस्ट