रायपुर
साधना झा का निधन
24-Mar-2025 6:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 24 मार्च। पुरानी बस्ती विद्यापति भवन की भूमि के दानदाता परिवार की श्रीमती साधना झा का निधन हो गया।
वे स्व. श्रीमती दीपकला बाई झा एवं पं शंकारानंद झा के पुत्र स्व. राजेंद्र कुमार झा सेवा निवृत शिक्षक की पत्नी थी।
उनकी अंतिम यात्रा निज निवास, शंकर निवास टूरी हटरी, पुरानी बस्ती से सोमवार प्रात: 10 बजे मारवाड़ी मुक्तिधाम के लिए निकली, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। श्रीमती साधना झा रोहित, नंदिनी की माँ, रितेश शांडिल्य की सास, रविंद्र कुमार झा की भाभी एवं आशीष, अविनाश, आशुतोष, मलय की चाची थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे