रायपुर

स्विगी इंस्टामार्ट ने 100 शहरों तक क्विक सर्विस को बढ़ाया
20-Mar-2025 2:03 PM
स्विगी इंस्टामार्ट ने  100 शहरों तक क्विक सर्विस को बढ़ाया

रायपुर, 20 मार्च।  स्विगी इंस्टामार्ट ने भारत के 100 शहरों तक विस्तार का एलान किया है। विशेष रूप से टियर 2 और 3 शहरों में 10 मिनट में डिलीवरी सर्विस को लेकर बढ़ती मांग पर कंपनी ने रायपुर, सिलीगुड़ी, जोधपुर और तंजावुर जैसे शहरों में ग्राहकों को सुविधा का लाभ उठाने में सक्षम बनाया है। 

स्विगी इंस्टामार्ट के सीईओ अमितेश झा ने कहा पिछले एक साल में लाखों भारतीयों ने ग्रोसरी और जरूरी चीजों से लेकर त्यौहारों एवं रोजमर्रा की जरूरतों तक हर चीज के लिए स्विगी इंस्टामार्ट को अपनाया है। मेट्रो शहरों के अलावा भी लोग सुविधाजनक रिटेल की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हुए हैं। इन उत्पादों को सुलभ बनाने में मदद के लिए डार्क स्टोर के कर्मचारियों और डिलीवरी पार्टनर्स को सशक्त बनाकर लोकल इकोसिस्टम का समर्थन करने का भी हमें गर्व है।


अन्य पोस्ट