रायपुर

महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद शर्मा नहीं रहे
04-Feb-2025 6:15 PM
महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद शर्मा नहीं रहे

रायपुर, 4 फरवरी। राजधानी रायपुर स्थित राजराजेश्वरी महामाया माता मंदिर के अध्यक्ष नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष आनंद कुमार शर्मा बाराडेरा वाले का प्रात: हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। वे महामाया मंदिर सार्वजनिक न्यास समिति के अध्यक्ष, राजीव लोचन मंदिर राजिम के न्यासी थे। उनका अंतिम संस्कार महादेव घाट में किया गया। जहां उनके लघु भ्राता अशोक शर्मा ने मुखाग्नि दी।

न्यास समिति के वरिष्ठ सदस्य शेखर दुबे, सचिव, दुर्गा प्रसाद पाठक, व्यवस्थापक पं विजय कुमार झा, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, महेंद्र पांडे, विजय शंकर अग्रवाल, उपेंद्र शुक्ला अधिवक्ता, सूरज फूटान, कुंज लाल यदु, कृपाराम यादव, व्यास नारायण तिवारी आचार्य पंडित श्रीकांत पांडे एवं मनोज शुक्ला आदि ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। पं झा ने बताया है कि संध्या 6 बजे महामाया मंदिर परिसर में उनके सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया है।


अन्य पोस्ट