रायपुर
6 और म्यूल बैंक एकाउंट धारी, ब्रोकर गिरफ्तार
25-Jan-2025 4:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 जनवरी। ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर पुलिस ने 6 और म्यूल बैंक एकाउंट धारी और ब्रोकर को गिरफ्तार किया । इस तरह से अब तक कुल 68 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आज गिरफ्तार लोगों में सत्यम सेवानी 24 निवासी दीन दयाल वार्ड क्रमांक 6, लाल दाढ़ी के पास महासमुंद ।सौरभ कुमार शर्मा 29 निवासीनीलम जनरल स्टोर सुंदर नगर, संगीता मांझी 42 निवासी मुर्राभट्टी विद्या ज्योति स्कुल के पास थाना गुढिय़ारी, गोविन्द कुमार 32 निवासी हनुमान नगर मठपारा,यमन बंजारे 31 निवासी बसंत विहार कालोनी गोंदवारा गुढिय़ारी तोमेश कौशल 23 , निवासी सीतानगर वार्ड नंबर 03 गुप्ता किराना स्टोर के पास गोगांव।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे