रायपुर

गल्र्स कॉलेज के वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रोफेसरों ने भी दिखाए दांव
19-Jan-2025 3:06 PM
गल्र्स कॉलेज के वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रोफेसरों ने भी दिखाए दांव

रायपुर, 19 जनवरी। शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम दिन  प्राध्यापक , अधिकारियों ने भाग लिया।  इसमें टेबल टेनिस पुरूष वर्ग में प्रथम  डॉ अजित हुन्डेल  एवं द्वितीय  श्याम बाबू ने प्राप्त किया । उसी प्रकार महिला वर्ग में प्रथम डॉ सीमा खान एवं द्वितीय कविता ठाकुर रहीं ने  बैडमिंटन महिला वर्ग में प्रथम  कविता ठाकुर एवं द्वितीय डॉ रितु मारवाह रहीं । कुर्सी दौड़ में प्रथम  प्रतिभा साहू , द्वितीय  डॉ रमा सरोजिनी एवं तृतीय स्थान डॉ प्रकाश कौर सलूजा ने प्राप्त किया ।100 मीटर दौड़ में प्रथम  प्रतिभा साहू द्वितीय कैरोलीन एक्का एवं तृतीय  कविता ठाकुर ने प्राप्त किया । रेड ग्रीन रेस में प्रथम  डॉ रितु मारवाह द्वितीय डॉ प्रकाश कौर सलूजा एवं तृतीय डॉ प्रमिला नागवंशी ने प्राप्त किया । उत्साहवर्धन के लिये प्राचार्य किरण गजपाल क्रीड़ा परिसर में उपस्थित रही ।  अंत मे आभार प्रदर्शन क्रीड़ा अधिकारी डॉ कर्मिष्ठ शंभरकर ने किया ।
 


अन्य पोस्ट