रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 दिसंबर। राजभवन में ’’एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ कार्यक्रम के तहत आज छत्तीसग? सहित 5 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि सांस्कृतिक विविधता हमें समृद्ध और शक्तिशाली बनाती है।
छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीग? के मूल निवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।श्री डेका ने सभी राज्यों की विशिष्टताओं का उल्लेख किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के चावल, आजादी की लड़ाई में मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका, पंजाब राज्य के लोगों की दान शीलता, बलिदान को गर्वकारी कहा ।
कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सभी राज्यों की संस्कृति एवं लोक परंपरा आधारित संास्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी।
विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों को राज्यपाल ने राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने भी राज्यपाल को अपने राज्य की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पंजाब के प्रतिनिधियों ने श्री डेका को सरोपा भेंट किया।
छत्तीसग? के प्रतिनिधि के रूप में पद्मश्री अनुज शर्मा, मध्यप्रदेश के आकाश दीप गुप्ता, पंजाब के प्रतिनिधि दलजीत चावला, हरियाणा के प्रतिनिधिअमित अग्रवाल को राज्यपाल ने सम्मानित किया।