रायपुर
हत्या की नीयत से चाकू मारने वाला गिरफ्तार
02-Dec-2024 9:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 2 दिसंबर। पुरानी रंजिश को लेकर सब्जी कारोबारी पर शनिवार शाम जानलेवा हमला करने वाले रघुवीर साहू उर्फ भाचा उर्फ सन्तोष साहू गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक कैलाश नगर बीरगांव उरला निवासी विवेक पटेल गुपचुप ,उसके पिता दिनेश पटेल ठेले में सब्जी बेचते हैं। शनिवार को दोनों ठेला लेकर निकले थे एवं कैलाश नगर में थे, कि कैलाश नगर का रहने वाला रघुवीर साहू उर्फ भाचा आया और चाकू से हमला किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे