रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अक्टूबर। प्रदेश से मानसून की विदाई करीब है। बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का दौर जारी रहने से मौसम विग्यानी पूरी तरह से विदाई के लिए कुछ दिन इंतजार करने कह रहे हैं । मौसम विशेषग्य एचपी चंद्रा ने कहा कि अगले पांच दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं है। वैसे आसमान पर काफी ऊंचाई तक नमी बनी हुई है जो धीरे धीरे घट रही है। उसके बाद ही ठंड बढ़ेगी। और 15 दिसंबर के बाद अधिक होगी।
उधर भारत मौसम विज्ञान विभाग दिल्ली ने संकेत दिए हैं कि अक्टूबर-नवंबर के दौरा ला नीना की स्थिति बनने पर देश के उत्तरी भागों में सामान्य से अधिक ठंडी पड़ सकती है। जिन वर्षों में ला नीना की स्थिति बनती है, तब देश के उत्तरी हिस्सों और खासतौर से उत्तर पश्चिम और उससे सटे मध्य भाग में तापमान सामान्य से नीचे होता है। च्ऐसे में शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है। इसे लेकर स्थिति जनवरी या फरवरी में स्थिति साफ हो सकेगी।