रायपुर

किसी की राजनीति किसी के लिए मुसीबत
02-Oct-2024 4:19 PM
किसी की राजनीति किसी के लिए मुसीबत

रायपुर, 2 अक्टूबर।  कांग्रेस की न्याय यात्रा का आज राजधानी में समापन हुआ। यात्रा के सड्डू प्रवेश से लेकर गांधी मैदान पहुंचने तक पूरे शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। इससे अस्पताल, स्टेशन और अन्य कार्यों से निकले लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। सामान्य दिनों में सीधे रास्ते से आवाजाही करने वाले न जाने किन किन गलियों से होकर गुजरे। अंडर ब्रिज, ओवर ब्रिज सभी जगह जाम की स्थिति बनी रही । पुलिस ने घंटों पहले ही मोवा पंडरी रास्ता बंद कर दिया था । चाहे सरकार और विपक्ष में कोई भी रहे, लोगों के लिए समस्या बनने वाले ऐसे प्रदर्शन से निजात मिलनी चाहिए।
 


अन्य पोस्ट