रायपुर

बायोमेडिकल वेस्ट डस्ट बीन चोरी, पांच लाख कीमत
02-Oct-2024 3:42 PM
बायोमेडिकल वेस्ट डस्ट बीन चोरी, पांच लाख कीमत

रायपुर, 2 अक्टूबर। एम्स परिसर से पांच लाख के कीमती बायोमेडिकल वेस्ट डस्ट बीन चोरी कर लिए गए । एम्स के  सहायक सुरक्षा अधिकारी विपिन सिंह कुशवाहा ने मंगलवार शाम आमानाका थाने में  रिपोर्ट दर्ज कराई।  पुलिस के मुताबिक एम्स के नाभिकी चिकित्सा विभाग से  डस्ट बीन चोरी कर लिए गए । कुशवाहा ने एम्स के ही तीन कर्मियों भूपेंद्र कुमार, रामकुमार साहू, दिनेश यादव पर नामजद रिपोर्ट कराई है। यह डस्टबीन रेडियोधर्मी बायोमेडिकल वेस्ट एकत्रित करने इस्तेमाल किए जाते हैं यह चोरी रविवार रात 9 बजे होना बताया है।


अन्य पोस्ट