रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अक्टूबर। इंडिगो की दो और उड़ानों को पूरे सप्ताह आपरेट होंगी। अगले पांच माह यानी मार्च तक फेस्टिव बिजनेस के मद्देनजर इंडिगो ने यह फैसला किया है। इंडिगो की आज से ही रायपुर अहमदाबाद उड़ान नियमित कर दी गई है। दोनों ही उड़ाने कुछ वर्ष पूर्व बंद होने के बाद पुन शुरू होकर पूरी क्षमता के साथ चल रही।
इंडिगो की इस समय सप्ताह में तीन दिन ऑपरेटर हो रही रायपुर-चेन्नई और रायपुर -पुणे सीधी उड़ान सातों दिन संचालित होगी । यह सुविधा इस माह के अंत 27 अक्टूबर से उपलब्ध होगी।
चेन्नई से दोपहर 1.35उडक़र 3.20 रायपुर,और रात 8..20को रायपुर से उडक़र 10.15बजे चेन्नई पहुंचेगी।इसी तरह से पुणे से 3.50 टेक आफ कर 5.35 रायपुर लैंड करेगी। वापसी में रायपुर से 6.15 बजे और पुणे 7.55 लैंड करेगी। व्यास ट्रैवल्स के संचालक कीर्ति व्यास के मुताबिक वर्तमान में तीन दिनों की साप्ताहिक उड़ान से यात्रियों की डिमांड पूरी नहीं हो रही थी।नियमित करने दबाव बना रहे थे। आने वाले त्यौहारी सीजन को देखते हुए बेहतर सुविधा होगी। हम इंडिगो प्रबंधन पर रायपुर जयपुर उड़ान के लिए भी मांग और दवाब बनाए हुए हैं।