रायपुर

55 पुलिस कर्मियों के तबादले,17 लाइन से लाए
02-Oct-2024 3:40 PM
55 पुलिस कर्मियों  के तबादले,17  लाइन से लाए

रायपुर, 2 अक्टूबर।  राजधानी में बढ़ती वारदातों की समीक्षा के बाद एसएसपी संतोष सिंह ने 55 पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं। इनमें 6 एसआई,13 एएसआई, 11हवलदारों  के साथ 25 सिपाही शामिल हैं। वहीं रिजर्व लाइन से 17 लोगों को थाने में लाया गया है।
 


अन्य पोस्ट