रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 अक्टूबर। डिप्टी सीएम अरुण साव स्वच्छता की पाठशाला-सह-सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में शामिल हुए।
दानी स्कूल में आयोजित शिविर में उन्होने छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, निगम सभापति प्रमोद दुबे भी शपथ ली। श्री साव ने सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का भ्रमण किया। और शिविर में अपनी चेस्ट की स्क्रीनिंग और बीपी की जांच भी कराई। शिविर के माध्यम से स्वच्छता कर्मियों को सरकारी हितग्राही मूलक योजनाओं के कार्ड आदि बनाकर भी दिए जा रहे है।
शिविर में आज 1964 सफाई मित्र व उनके परिजन लाभान्वित हुए। शिविर में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 880 और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 818 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक परामर्श, उपचार व दवाईयां उपलब्ध कराई गईं।
120 लोगों के राशन कार्ड का नवीनीकरण और 18 परिवारों के लिए नए राशन कार्ड बनाए गए। 58 श्रमिकों के श्रमिक कार्ड बनाने के साथ ही 27 सफाई मित्रों को बीमा योजना, 14 सफाई मित्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना और दस सफाई मित्रों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ प्रदान किया गया।