रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 अक्टूबर। पुलिस ने कल शाम रात मारपीट के प्रकरण दर्ज किया है। इनमें सडक़ पर गाड़ी चलाने के दौरान टाटा एस में लगे शीशेे में लोड़ फोड़ हो गई। मोमोस ठेला संचालक से बकाया पैसों की मांग को लेकर मालिक और कर्मचारी के बीच हाथापाई,और सडक़ पर ठेला लगाने की बात को लेकर दो लोग आपस में भीड़ गए। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ 351-2, 115-2, 324-4 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।
पुलिस के मुताबिक आजाद चौक इलाके में कल बढ़ई पारा के पास टाटा एस चालक के साथ विक्की उर्फ विनोद ध्रुव के साथ विवाद हो गया। गोकुल नगर निवासी कमलेश साहू ने बताया कि वह वाहन चालक है। जो कल अपने टाटा एस पर फर्निचर का सामान लोड कर फाफाडीह से शिव नगर जा रहा था। इस दौरान बढ़ाई पारा के पास भीड़ में जाते वक्त विक्की ध्रुव ने गाड़ी में लगे शीशे को तोड़ दिया। जिसकी सूचना वाहन मालिक को फोन पर देने पर विक्की ध्रुव ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर लकडी का बत्ता से हमला कर दिया।
गुढिय़ारी में भी कल रात बकाया पैसा लेनदेन की बात को लेकर ठेला संचालक के साथ विवाद हो गया। निकेश चौधरी ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। वह कल रात शुभम रंजन के घर गया हुआ था। जहां पर उसने बकाया पैसा के हिसाब करने की बात कही। जिस पर शुभम रंजन गुस्से में आ गया, और तुझे जो करना है कर ले पैसा नहीं दुंगा कह कर गाली गलौज की। जिसे मना करने पर शुभम और उसके साथी सोनू ने एक राय होकर जान से मारने की नियत से किसी चीज से सिर पर वार कर दिया। और हाथ मुक्का से हमला कर मारपीट की। टिकरापारा इलाके में कल भाठागांव बस स्टैंण्ड के पास सडक़ पर ठेला लगाने की बात को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया। इस बीच अनमोहन साहू ने विजय नाग के साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्का से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 351-2, 115-2, 324-4 का अपराध दर्ज किया है।