रायपुर

न्याय यात्रा की सभा कल, पायलट आ रहे
01-Oct-2024 7:13 PM
न्याय यात्रा की सभा कल, पायलट आ रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 अक्टूबर। न्याय यात्रा के समापन पर राजधानी में होने वाली आमसभा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर  पॉम्पलेट वितरित कर शामिल आमंत्रित किया । इस सभा को कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट, सचिव एसए संपत, संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ भी संबोधित करेंगे। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा छत्तीसगढ़ के राजनैतिक इतिहास में इस न्याय यात्रा का नाम हमेशा गुंजेगा। आज स्टेशन रोड, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर नमस्ते चौक, नगर घड़ी चौक, जयस्तंभ चौक, पुरानी बस्ती, टिकरापारा, राठौर चौक, शास्त्री चौक सहित अनेक जगहों पर पॉम्पलेट वितरण किया गया। इसमें  शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, पूर्व विधायक कुलदीप जूनेजा, उषारज्जन श्रीवास्तव, अरूण जंघेल, सुषमा यादव, शेख अनीश, मोहसीन खान, कीमत सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट