रायपुर

नशेड़ी पति मारपीट से परेशान पत्नी ने कराई रिपोर्ट
01-Oct-2024 7:13 PM
नशेड़ी पति मारपीट से परेशान  पत्नी ने कराई रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 अक्टूबर। घरेलु हिंसा की शिकार महिला ने पति की शिकायत तेलीबांधा थाने में की है।  तीन दिन पहले 28 की  रात भी हिना कुरैशी का पति इरशाद नशे में घर आया और अपने कमरे में जाकर गाली गलौज कर रहा था। हिना ने  करीबन 02.00 बजे बडे लडके नूमान कुरैशी को अपने पापा को खाना खाने या न खाने  पूछने भेजा। तो इरशाद ने थोडी देर से खाना निकालने बोला।

बताया इस पर हिनानअपने लडके के साथ हाल में बैठी थी। उसी समय  पति हाल में आया और अभी तक खाना कैसे नहीं दे रही हो बोलते हुएगाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर हिना  खाना निकालने किचन मे गयी तो मेरा इरशाद डंडा लेकर  किचन मे  मारपीट करने लगा। लडका नूमान कुरैशी बीच बचाव नहीं कर पाने से अपने नाना के यहां चला गया। और घटना को बताया वहां से फोन करने पर  डायल 112  पुलिस आयी तब इरशाद भाग गया।इस  मारपीट से हिना को बाये तरफ माथे, बांया आंख के पास सिर पीछे, दाहिना पैर, सीने मे चोट लगी है।

इरशाद ने  पुलिस मे रिपोर्ट करने पर  मारने की धमकी देने के कारण मै रिपोर्ट  नहीं की।बाद में हिना के भाई आयान शेख, रोबी शेख के साथ  रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में स्नढ्ढक्र दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।हिना कुरैशी ने अपनी  शिकायत में पुलिस को बताया कि शादी को 14 वर्ष हो चूका है मेरे दो लडके है पति इरशाद अहमद कुरैशी शराब, गांजा आदि का नशा करके आये दिन मारपीट करता रहता है। 25 मई 24 मारपीट किया था जिसकी रिपोर्ट मेरे द्वारा थाना तेलीबांधा में किया गया था ।


अन्य पोस्ट