रायपुर

राजधानी स्तर की बिजली व्यवस्था
18-Sep-2024 2:20 PM
राजधानी स्तर की बिजली व्यवस्था

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


रायपुर, 18 सितंबर। अकेले राजधानी की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने करीब 8-9 वर्ष पहले विद्युत कंपनी ने 1600 करोड़ रूपए खर्च किए थे। इसमें भूमिगत केबल, पोल केबल, जगह जगह ढकें हुए पैनल, ट्रांसफॉर्मर लगाने जैसे उपाय करने के दावे तत्कालीन अफसरों ने किए थे । ये तस्वीरें देखकर समझा जा सकता है खर्च के तरीके और मजबूत बिजली व्यवस्था  को । सैकड़ों कनेक्शन खंभों के बिना लटकते ऐसे ही देखे जा सकते हैं। तस्वीर बोरियाखुर्द साईं नगर की है। इन तारों और मीटरों  के जाल में से किसी एक कनेक्शन को सुधारना तारे गिनने जैसा है। इससे परे यह बड़ी घटना को आमंत्रित कर रहा है ।  


अन्य पोस्ट