रायपुर

डिप्टी सीएम को वादा पूरा करने का कल अंतिम दिन, उसके बाद परिवार समेत आंदोलन
18-Sep-2024 2:18 PM
डिप्टी सीएम को वादा पूरा करने का कल अंतिम दिन, उसके बाद परिवार समेत आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर।
एसआई भर्ती की चयन सूची जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी नौ दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। सरकार और भाजपा नेताओं को आकर्षित करने पीएम मोदी के जन्म दिन पर मंगलवार को  रक्तदान और आज स्वच्छता अभियान चलाया। फिर भी सरकार, संगठन का दिल नहीं पसीज रहा। पूर्व सैनिक भीखम लाल साहू और जयमोहन प्रधान व महिला अभ्यर्थी श्रद्धा कर्ष के साथ 30 अन्य अभ्यर्थी तूता रायपुर मे आमरण अनशन मे बैठे हुए है ।  इन अभ्यर्थियों ने आज मरीन ड्राइव रायपुर मे स्वच्छता अभियान चलाया।  इससे पहले  55 अभ्यर्थियों ने  रक्तदान किया था। 

फैलियर कैंडिडेट्स की भर्ती पर रोक या रद्द करने सम्बंधित लगायी गई सारी याचिकाये हाई कोर्ट द्वारा खारिज की जा चुकी है । अब रिजल्ट का रास्ता साफ है । हाई कोर्ट द्वारा प्रक्रिया पूर्ण करने सम्बंधित दी गई समय सीमा भी 9 सितम्बर को समाप्त हो गई है ।गृह मंत्री  के आश्वासन का समय सीमा भी कल 19 सितम्बर को समाप्त हो जाएगी । 

इसके पश्चात भी अगर रिजल्ट जारी नही किया गया तो फिर अभ्यर्थियों द्वारा अपने परिवार सहित रायपुर मे आमरण अनशन और उग्र आंदोलन करने की तैयारी मे हैं । 
 


अन्य पोस्ट