रायपुर

गणेश- विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान मारपीट, डण्डा से हमला
18-Sep-2024 2:17 PM
गणेश- विश्वकर्मा विसर्जन के  दौरान मारपीट, डण्डा से हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर।
कल शहर में अनंत चर्तुथी पर गणेश पण्डालों में हवन पूजन और विश्वकर्मा की मूर्ति विसर्जन और प्रसाद वितरण कार्यक्रम के दौरान मारपीट की घटनाएं हुई है। खमतराई, गुढिय़ारी और तेलीबांधा इलाके में कल रात झगड़ा-विवाद हो गया। इस दौरान डण्डा और किसी धारदार चीज से हमला हो गया। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ 296, 115-2, 351-3, 126-1 का अपराध दर्ज किया है। 

पुलिस के मुताबिक खमतराई इलाके में कल रात जबरन मारपीट हो गई। सोनू भारती ने पुलिस को बताया कि वह रावांभाठा चंडी चौक के पास रहता है। मंगलवार शाम को गणेश पूजा का प्रसाद बनाने के लिए जलाउ लकडी लेने प्रेमनगर रावांभाठा मे गया था। रात करीबन 7-8 बजे लकड़ी लेकर वापस आते वक्त सतनाम चौक रावांभाठा के पास मोहल्ले का रहने वाला जय ने रास्ता रोककर जबरन गाली गलौज करने लगा। जिसे मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी में बंधे लकड़ी को निकाल कर हमला कर दिया। इससे सोनू के सिर में चोट आई। वहां बैठे युवकों ने बीच बचाव करने वहां आ गए। इसे देख जय वहां से भाग निकला। सोनू ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। 

उधर गुढिय़ारी में भी कल रात विश्वकर्मा पूजा के दौरान विवाद हो गया। पुरूषोत्तम साहू बाजार पारा बड़ा अशोक नगर में विश्वकर्मा पण्डाल के पास बैठा हुआ था , और पूजा के बाद प्रसाद बांट रहा था। इस दौरान बाइक में सवार होकर धन्ने, टिकेश और पारस वहां आए तब  पुरूषोत्तम उन्हे प्रसाद देने लगा। इस बात से नाराज धन्ने, टिकेश और पारस ने पुरूषोत्तम के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर किसी चीज फेंक कर दे मारा। 

तेलाबांधा पुलिस ने भी कल रात मारपीट के प्रकरण दर्ज किया है। परदेशी साहू ने कल रात थाना जाकर कृष्णा नारंग, रोशन के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह भवानी नगर खम्हारडीह में रहता है। कल रात किसी काम से वह जोरा फाटक के पास गया हुआ था। जहां से वापस घर आते वक्त कृष्णा नारंग रोशन ने उसका रास्ता रोककर जबरन गाली गलौज कर हाथ मुक्कों से मारपीट की। परदेश साहू ने पूरी आपबीती पुलिस को बताई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। 


अन्य पोस्ट