रायपुर

फिर शुरू होंगे दाल-भात केन्द्र, बच्चों के लिए अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना
17-Sep-2024 6:42 PM
फिर शुरू होंगे दाल-भात केन्द्र, बच्चों के लिए अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 सितंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर  कृषि विवि स्थित कृषि मंडप में राज्यस्तरीय श्रमिक सम्मेलन में शामिल हुए। इस मौके पर सीएम ने श्रमिक सम्मेलन में श्रमिकों के हित में दो महत्वपूर्ण घोषणा की।  इनमें प्रदेशभर में श्रमिकों को 5 रूपए में भरपेट भोजन मिल सके इसलिए अन्नपूर्णा दाल-भात केंद्र खुलवाने की घोषणा। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना शुरू करने की घोषणा।

सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक ख़ुशवंत साहेब,  मोती लाल साहू, अनुज शर्मा उपस्थित रहे। सम्मेलन में  श्री साय ने 57 हजार श्रमिकों के खातों में 49.43 करो? रुपए की राशि डी.बी.टी. के माध्यम से ट्रांसफर किया।

नई वेबसाइट लॉन्च

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रम विभाग की वेबसाइट श्रमेव जयते को बटन दबाकर लॉंच किया। इस वेबसाइट के डिज़ाइन को बेहतर बनाने के साथ डैशबोर्ड भी बनाया गया है। यह नई वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली भी रहेगी। इसमें आई शिकायत का समाधान भी सात दिन में किया जाएगा ऐसा न होने पर मामला ऑनलाइन उच्च अधिकारियों तकचला जाएगा।

कल होगा एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ

केन्द्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण कल, 18 सितम्बर, को नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए  एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ करेंगी। नई दिल्ली के साथ ही देश के लगभग 75 स्थानों पर एनपीएस वात्सल्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।  इसी कड़ी में  रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में  यह कार्यक्रम अपराह्न 01.30 बजे से 04.00 तक ब्रम्हविद ग्लोबल स्कूल, भटगांव, रायपुर, मंहत पोसुदास शासकीय हाई स्कूल, सुरपा-पाटन, और स्वामी आत्मानंद स्कूल, तारबहार, बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा । इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे अपने पालकों के साथ शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट