रायपुर
अनंत चतुर्दशी दोपहर तक 2714 छोटी, 287 बड़ी मूर्तियों का विसर्जन
17-Sep-2024 6:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्रीगणेश की मूर्तियों का श्रद्धापूर्वक विसर्जन करने महादेवघाट में कुण्ड परिसर में भक्तों का मेला सुबह से लगा रहा । श्रीगणेश की मूर्तियों को घाट किनारे पूजा आरती के बाद क्रेन एवं रोलिंग मशीन की सहायता से कुंड में विसर्जित किया जा रहा है । मंगलवार दोपहर तक 2714 छोटी मूर्तियों एवं 287 बड़ी मूर्तियों का विसर्जन किया जा चुका था। निगम, जिला और पुलिस? प्रशासन की व्यवस्था के बीच केविसर्जन कुण्ड परिसर में दी 8 - 8 घंटे की तीन पालियों में क्रेन, गोताखोर, फायर ब्रिगेड, फर्स्ट एड मेडिकल कैंप में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 23 सितंबर तक जोनवार ड्यूटी लगाई गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे