रायपुर

पर्युषण महापर्व का समापन, उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म दिवस मनाया
17-Sep-2024 6:39 PM
पर्युषण महापर्व का समापन, उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म दिवस मनाया

रायपुर, 17 सितंबर। आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर (लघु तीर्थ) मालवीय रोड में मंगलवार को मोक्ष कल्याणक महोत्सव पूरे धार्मिक वातावरण में मनाया गया।

आज प्रात:  12 वें तीर्थंकर श्री वासुपुज्य भगवान को रथारूढ़ शोभा यात्रा निकाली गई। रथ को समाज के धर्म प्रेमी बंधुओ ने स्वयं खींचा। जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष बच्चे शामिल हुए। साथ ही 10 उपवास करने वाले व्रतियो को सम्मान के शाही बग्घी में जुलूस के साथ ले जाया गया। आज जिनालय की पार्श्वनाथ बेदी में श्री पद्मप्रभु भगवान का जलअभिषेक कर रिद्धि सिद्धि सुख शांति प्रदाता लघु शांतिधारा की गई। आज की शांति धारा  श्रेयश जैन ने किया।उपस्थित श्रावक श्राविकाओ ने अष्ट द्रव्यों से निर्मित अर्घ्य समर्पण, दशलक्षण पूजन  निर्वाण कांड पढ़ कर निर्वाण लाडू एवं श्रीफल चढ़ाया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से संजय नायक जैन, राजीव जैन,राजेश रज्जन जैन,प्रवीण जैन, राजीव जैन भिंड,रासु जैन,प्रणीत जैन,दिनेश जैन,कुमुद जैन,समित जैन शानू,पलक जैन,मनु जैन आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट