रायपुर

बस ऑपरेटर ने वसूले थे 1 लाख से अधिक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 सितंबर। वारंगल ले जाने एक लाख रूपए में बुक करने के बावजूद बस संचालक नागपुर से वापस ले आया। यह बस 50 यात्रियों ने सन्नी टूर एंड ट्रेवल्स को जरिए 12 सितंबर को बुक किया था। रायपुर से यात्री 14 सितंबर को रवाना हुए थे नागपुर जाने के बाद आपरेटर ने आगे ले जाने से मना करवा दिया और ड्राइवर वापस ले आया। इधर- उधर भटकने ये बाद सभी की रायपुर वापसी हो गई है।
जानकारी के मुताबिक आपरेटर ने टिकिट भाड़े के साथ टोल शुल्क भी इनसे वसूला,यह टिकिट पर्ची में भी लिखा गया है। यात्रियों को वारंगल न ले जाकर नागपुर में उतार दिया गया। एक यात्री ने बताया कि एक लाख पांच हज़ार में बुकिंग हुई थी चालीस हजार एडवांस दिया गया था। जिस दिन गए उस दिन बाकी भुगतान भी कर दिया गया था। उसके बाबजूद वारंगल न ले जाकर नागपुर में उतार दिया गया। इन यात्रियों ने रायपुर के अलग - अलग थानों में इसकी शिकायत की है।