रायपुर

पश्चिम बंगाल के उपर साइक्लोन, अगले तीन दिन अच्छी बारिश संभव
16-Sep-2024 4:32 PM
पश्चिम बंगाल के उपर साइक्लोन,  अगले तीन दिन अच्छी बारिश संभव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 सितंबर। 
मौसम विभाग के मुताबिक एक गहरा अवदाब (साइक्लोन) गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है, यह धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए बांकुरा से 50 किलोमीटर दक्षिण में, जमशेदपुर से 90 किलोमीटर पूर्व में, रांची से 190 किलोमीटर पूर्व दक्षिण पूर्व में, स्थित है। यह धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए गंगेटिक पश्चिम बंगाल को पार करेगा और कमजोर होकर अवदाब के रूप में अगले 12 घंटे में परिवर्तित होने की संभावना है।

आधी रात डेढ़ बजे जारी इस अलर्ट के अनुसार यह अवदाब थोड़ा कमजोर होने पर वर्षा की क्षेत्र बढऩे की सम्भावना है । इसके चलते मुंगेली से लेकर सूरजपुर तक अगले दो दिनों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों में हल्की वर्षा एक दो स्थानों में सम्भव है ।

मानसून के अब तक के 108 दिनों में 1077.9 मि.मी. औसत वर्षा
राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के मुताबिक एक जून से अब तक राज्य में 1077.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में से  बीजापुर में सर्वाधिक 2280.3 मिमी और बेमेतरा  में सबसे कम 569.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।


अन्य पोस्ट