रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 सितंबर। रायपुर (दुर्ग) विशाखापट्टनम वंदेभारत एक्सप्रेस के उद्घाटन मौके पर प्लेटफॉर्म नंबर सात आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था। केवल आमंत्रितें के लिए प्रवेश दिया गया। इस कार्यक्रम के चलते स्टेशन के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वीवीआईपी को किसी तरह की दिक्क त न हो इसके लिए आरपीएफ जीआरपी के जवान आम यात्रियों को खदेड़ते रहे।
वहीं मुख्य मंच पर भी कुछ असहज सा नजारा रहा। दरअसल मंच पर अहिवारा के विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा पहले राज्यपाल के ठीक बगल की कुर्सी पर बिठाए गए थे। लेकिन कुछ देर बाद केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के आने पर कोर्सेवाड़ा को उठा दिया गया और उन्हे मंच पर पूर्व सांसद सुनील सोनी के साथ सबसे अंत में बिठाया गया। यह जानकारी समाज के लोगों ने मीडिया को दी, और इस पर गहरी आपत्ति जताई। बता दें कि दूसरी बार के भाजपा विधायक कोर्सेवाड़ा सतनामी समाज के अहिवारा राज के राज महंत भी है।