रायपुर

तालाब सौंदर्यीकरण, युवकों ने ठेकेदार को पीटा, झगड़े के बीच चाकूबाजी हो गई
16-Sep-2024 4:29 PM
तालाब सौंदर्यीकरण, युवकों ने ठेकेदार को  पीटा, झगड़े के बीच चाकूबाजी हो गई

जातिसूचक गाली देकर नाखुन से हमला भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 सितंबर।
राजधानी में दो दिनों में मारपीट की घटनाएं हुई है। धरसीवां इलाके में तालाब सौंदर्यीकरण का काम चल रहा था। इसके लिए वहां खुदाई के दौरान गांव के चंद्रकांत, रवि,योगेश और विष्णु साहू ने ठेकेदार के साथ हाथापाई, पुरानी रंजिश और झगड़ा बीच बचाव के दौरान आरोपियों ने हाथ मुक्का नाखुन और चाकू से हमला कर दिया। 

पुलिस ने अलग-अलग मामले में आरोपियों के खिलाफ  296,115(2),351(2) 118-1 ,3(5) का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताकि हरीश साहू ने कल शाम धरसीवां थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम निनवा में रहता है औ ट्रडर्स का काम करता है। ग्राम मनोहरा में उसका तालाब सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। शनिवार रात वह काम का जायजा लेने खदान तालाब के पास गया हुआ था। जहां पर आरोपी चंद्रकांत साहू, रवि साहू, योगेश साहू, रवि साहू और विष्णु वहां आ गए और हरीश को देख तालाब में खुदाई क्यों करवा रहे हो कहकर गाली गलौज करने लगे। जिसे हरीश के मना करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और डण्डे से हरीश साहू की पिटाई कर दी। 

उधर सरस्वती नगर इलाके में झगड़ा शांत करना मंहगा पड़ गया। दरअसल कल रात चांद ताण्डी के मकान के सामने पवन तारा ताण्डी के साथ सोनू नायक, रवि का विवाद हो रहा था। 
इस दौरान सोनू और रवि ने किसी पुरानी बात को लेकर पवन को जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे चाकू से पवन पर जानलेवा हमला कर दिया। इसे देख बीच बचाव करने आए तारा ताण्डी को भी सोनू नायक ने चाकू से गले पर वार कर घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल मेंंं भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है। दोनों पक्षों से पूछताछ कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई। गोबरानवापारा इलाके में भी कल मारपीट की घटनाएं सामने आई है। पुरानी रंजिश को लेकर महेश्वर राम ने मोहन राम को जातिसूचक गाली देकर हाथ मुक्का से हमला कर मोहन राम के हाथ और चहरे पर नाखुन से खरोच कर घायल कर दिया। 

मोहन राव ने इसकी रिपोर्ट गोबरानवापारा में दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह कल शाम 5 बजे नवागांव बस स्टैड चौक के पास खडा था, उसी समय गांव के महेश्वर कुमार धु्रव वहां आ गया। पुरानी रंजिश की बात को लेकर जातिसूचक गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट की।
 


अन्य पोस्ट