रायपुर

इस अस्पताल में अपने परिजन एडमिट न करें, ये लोग मार डालेंगे
13-Sep-2024 3:27 PM
इस अस्पताल में अपने परिजन एडमिट  न करें, ये लोग मार डालेंगे

15 लाख लेकर भी मेरी मां को मार डाला-ओम खेमानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 सितंबर। 
इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजन लोगों को आगाह कर रहे हैं कि वे अपने किसी भी अस्वस्थ परिजन को यहां भर्ती न कराएं वर्ना ये अस्पताल वाले मार डालेंगे। यह मामला गुरूवार को शहर के बड़े निजी हास्पिटल में शामिल एमएमआई नारायण ह्रदयालय लालपुर  का है।

मृतक महिला भारती देवी (57) के बेटे ओम खेमानी, भतीजों विनोद और एक अन्य ने बकायदा वीडियो शूट कर वायरल भी किया है। उनका  का कहना है कि भारती देवी को 2 सितंबर को एडमिट किया गया था। 10 दिनों तक अस्पताल में इलाज करने के बाद हैदराबाद शिफ्ट करने की सलाह दी गई ।  एमएमआई ने यहां के इलाज के 10 लाख लिए और एयर एंबुलेस  के छह लाख रूपए भी फौरी लिए। अस्पताल से रवाना हुए एंबूलेंस की एक भी मशीन काम नहीं कर रही थी।  उसमें एयरपोर्ट तक उसमें न  डॉक्टर ,नर्स ही थी। जैसे तैसे माना एयरपोर्ट पहुंच टेक आफ किया गया । आश्चर्य कि बात है कि एंबूलेंस 15 ही मिनट बाद लैंड कर गया। जिसे हैदराबाद जाना था वह वापस माना लैंड कर गया। जहां से पुन: महिला को एमएमआई लाया गया और महिला की मौत हो गई।

इस मामले में अब छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने संज्ञान लिया है और जांच के बाद एमएमआई नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और रेड एयर एंबुलेंस पर कार्रवाई की बात कही है।
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने इस  घटना के दोषियों पर जल्द से कार्यवाही होनी चाहिए। पैसे की भूख से किसी के जान के साथ खिलवाड़ बंद होना चाहिए।
 


अन्य पोस्ट