रायपुर

कलम बंद हड़ताल की रणनीति बनाएगा फेडरेशन कल
13-Sep-2024 3:25 PM
कलम बंद हड़ताल की रणनीति बनाएगा फेडरेशन कल

रायपुर, 13 सितंबर। डीए और नौ सूत्रीय मांगों को लेकर पहले तीन चरण के विरोध प्रदर्शन की सफलता के बाद अब छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के हजारों कर्मचारी  सामूहिक अवकाश लेकर कलम बंद हड़ताल करेंगे । इसकी रूपरेखा बनाने फेडरेशन की बैठक शनिवार को दोपहर 12 बजे से गवर्नमेंट स्कूल सभागार रायपुर में रखी गई है। इसके बाद  संभाग स्तरीय बैठकें सरगुजा में 16 सितंबर दुर्ग 18, बस्तर 21,बिलासपुर संभाग की 22 सितंबर को होगी। इसमें सभी जिलाध्यक्ष, महामंत्री बुलाए गए। 


अन्य पोस्ट