रायपुर

अपर कलेक्टर ने गुढिय़ारी आंगनबाड़ी में बच्चों का भोजन चखा
10-Aug-2024 10:24 PM
अपर कलेक्टर ने गुढिय़ारी आंगनबाड़ी में बच्चों का भोजन चखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अगस्त। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश आज अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर ने गुढिय़ारी के नया तालाब स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री राठौर ने बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन को चखकर गुणवत्ता की जांच की। श्री राठौर ने आंगनबाड़ी की आवश्यक सुविधाओं का भी अवलोकन किया। इस दौरान आवश्यक निर्देश भी आंगनबाड़़ी कार्यकर्ताओं को दिए गए।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले के अधिकारियों के द्वारा गांव का निरीक्षण किया जा रहा है और योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।


अन्य पोस्ट