रायपुर

शराबियों के बोतल, प्लास्टिक ग्लास, चखने के पैकेट से खमतराई नाला जाम
13-Jul-2024 7:13 PM
शराबियों के बोतल, प्लास्टिक ग्लास, चखने के पैकेट से खमतराई नाला जाम

रायपुर, 13 जुलाई। शराबियों के बोतल,प्लास्टिक से ग्लास चखने के पैकेट से खमतराई शराब भठ्ठी से गुजरने वाला  नाला जाम हो गया था। पूरे इलाके में जल जमाव की शिकायत पर निगम के अमले ने आज कार्रवाई की। दैनिक निरीक्षण के दौरान खमतराई ब्रिज के नीचे के नाले में यह गंदगी और जाम की स्थिति देखी । यह जमाव प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का शराब दुकान परिसर में ही बेचे जाने से होने की जन शिकायत मिली थी।  निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी खेमलाल देवांगन को शराब भ_ी के संचालक पर तत्काल 31000 रू. का जुर्माना करने के निर्देश दिये।

साथ ही शराब भ_ी संचालक को भविष्य के लिये कडी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए उन्हें अपने स्वयं के व्यय से  नाले की सफाई करवाने कहा।

4 दुकानों से 5 किलो पॉलीथिन जब्त, 1200 रूपये जुर्माना भी                          

जोन 5 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने  लाखेनगर - रायपुरा चौक के बीच पास दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान 4 दुकानों से लगभग 4 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त किया। और सम्बंधित दुकानदारों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए कुल 1200 रूपये जुर्माना वसूला।


अन्य पोस्ट