रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 जनवरी। मंत्रालय कर्मचारी और उनके परिवार नवा रायपुर के राखी थाने के सामने प्रदर्शन किया। सभी कर्मचारी नवा रायपुर के सेक्टर 27 और अन्य कालोनियों में निवासरत हैं। इनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उनके घरों में अज्ञात लोग पत्थरबाजी कर रहे हैं। ये झुंड में आकर पत्थर मारकर फरार हो जाते हैं।इन लोगों ने एक दर्जन घरों के शीशे तोड़े हैं। वहीं इससे लोगों को चोटें आ रही हैं। परिवार के बच्चे बूढ़े दहशत से गुजर रहे हैं। इनका कहना है कि इलाके में न दिन न रात पुलिस की गश्त नदारद होने से इन गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।इसी बात को लेकर मंत्रालय कर्मचारियों ने राखी थाने के सामने प्रदर्शन कर सुरक्षा की मांग की।
राखी पुलिस को दिए ज्ञापन में बताया कि शनिवार को तडक़े
सेक्टर-27 के केपीएस स्कूल के दोनों ओर स्थित आवासीय मकानों में 8-10 असामाजिक तत्वों ने स्ट्रीट लाईट बंद होने का फायदा उठाते हुए पत्थरबाजी की घ की । इनमें मकान नंबर क्क28-400, क्क28-401, क्क28-404, क्क28-405, क्क28-409, क्क28-430, क्क28-377, क्क2्र-306 एवं कुछ अन्य घरों की खिड़?कियों के शीशे टूटकर बिखर गये हैं।
इस घटना से अलसुबह घर की महिलाएं एवं बच्चे डरकर उठकर घर से बाहर आए, जब तक 8-10 की संख्या या इससे ज्यादा की संख्या में घूम रहे असामाजिक तत्व भाग गए। नवा रायपुर जैसी जगह में सुबह-सुबह ऐसी घटना होने से कॉलोनी के निवासी अत्यन्त भयभीत हैं और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। घटना में क्षतिग्रस्त घरों की फोटो एवं असामाजिक तत्वों के अस्पष्ट वीडियो फुटेज भी सौंपा है।
इससे पूर्व में भी कॉलोनी में कुछ घटनाओं की लिखित सूचना थाने में दी गई है, किन्तु पुलिस कार्यवाही नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कॉलोनी के आउटर रोड सेक्टर-25 एवं 27 के मध्य बीच सडक़ में बैठकर दारू, गाजा सेवन, ताश खेलना आम बात है, जिस पर कड़ी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। नवा रायपुर जैसे हाइटेक शहर में नागरिकों को असुरक्षा महसूस हो, यह उचित स्थिति नहीं है। अतएव इस स्थिति को देखते हुए घटना के संबंध में आरोपियों के विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करते हुए. कार्यवाही की जाए ।-


