रायपुर

विप्र शतरंज प्रतियोगिता, दिखी बच्चों की बौद्धिक प्रतिभा
31-Jan-2026 8:40 PM
विप्र शतरंज प्रतियोगिता, दिखी बच्चों की बौद्धिक प्रतिभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 जनवरी। आशीर्वाद भवन में बीते सोमवार को विप्र ब्राह्मण शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमे पूरे छत्तीसगढ़ से 84 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।  छोटे छोटे बच्चे बौद्धिक प्रतिभा दिखाते हुए पुरस्कार जीता। 10 वर्गों में महिलाओ व पुरुषो ने पुरुस्कार जीता प्रथम विजेता को 2100रु व द्वितीय आने वाले को 1100रु व तृतीय आने वाले वाले को 500 रु नगद पुरुस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि सुधाकर पाण्डेय एडिशनल कलेक्टर सेन्ट्रल टैक्स, विशिष्ट अतिथि  अवधेश त्रिवेदी सीनियर कामर्शियल प्रबंधक रेल मण्डल रायपुर, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विवेक त्रिपाठी डायरेक्टर  क़ृषि विद्यालय रहे। सभी ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा और आशीर्वाद दिया। समाज के संरक्षक  वीरेंद्र पाण्डेय ने कहाँ की इस तरह की खेल आयोजन हर वर्ष होते रहने चाहिए जिससे बच्चो का बौद्धिक विकास होगा, समाज के अध्यक्ष  सुरेश मिश्रा ने सभी विजेता बच्चो को आशीर्वाद देते हुए कहा खेल-कूद के क्षेत्र में समाज सदैव बच्चो के लिए हर सम्भव प्रयास करता रहेगा।  समाज के सचिव  राजकुमार दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया। शतरंज प्रतियोगिता के संयोजक सतीश चन्द्र मिश्रा ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में समाज के उपाध्यक्ष सभा-शिक्षा संजय अवस्थी व नीता अवस्थी व प्रमोद पाण्डेय, रमाशंकर पाण्डेय, अभिषेक मिश्रा, अजय मिश्रा, राजकुमार मिश्रा, दीपक तिवारी, संतोष मिश्रा, प्रफुल्ल पाण्डेय एवंम समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

 


अन्य पोस्ट