रायपुर

अमृत मिशन के 9 उद्यानों 12 जलागारों का रखरखाव 4 महिला समूहों को
12-Jul-2024 6:41 PM
अमृत मिशन के 9 उद्यानों 12 जलागारों का रखरखाव 4 महिला समूहों को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जुलाई। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य विभाग ने महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से जल प्रबंधन एवं उद्यानों के रखरखाव के लिए अमृत मित्र योजना प्रारम्भ की गई है।

नगर  निगम ने के पंजीकृत महिला स्वसहायता समूहों में से 7 को छस्वच्छता दीदी के मानदेय पर अमृत मिशन योजना के अंतर्गत निर्मित 9 उद्यानों के संचालन एवं संधारण और 12 उच्च स्तरीय जलागारों के रखरखाव एवं पेयजल प्रबंधन का कार्य दिया गया है।

4 समूहों के द्वारा कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। योजना के तहत उद्यानों की नियमित साफ-सफाई, वृक्षारोपण, सौदर्याकरण एवं संधारण कार्य, जल सुरक्षा अभियान के प्रचार-प्रसार और उच्च स्तरीय जलागारों हेतु समूहों के द्वारा उच्च स्तरीय जलागारों के परिसरों की साफ-सफाई एवं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहे पेयजल की प्रेशर एवं गुणवत्ता की टेस्टिंग जोनों के माध्यम से की जा रही है।

उच्च स्तरीय जलागारों में नियुक्त महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं को रावणभाठा फिल्टरप्लांट में विगत दिनों आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर प्रशिक्षण दिया जा चुका  है। जानकारी के अनुसार उद्यानों में नियुक्त महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं  द्वारा नियमित साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है ।


अन्य पोस्ट