रायपुर

स्नाइपर जैकेट पहनकर सुरक्षा बलों पर हमला कर रहे नक्सली
14-Jun-2024 8:47 PM
स्नाइपर जैकेट पहनकर सुरक्षा बलों पर हमला कर रहे नक्सली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जून। सुरक्षा बलों पर हमला करने छुपाव बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला स्नाईपर जैकेट सेट पहली बार किया गया बरामद।

नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नक्सलियों के डम्प से विस्फोटक सामाग्री बरामद। नक्सल अभियान के दौरान ग्राम कंगालतोंग के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर नक्सली डम्प सामाग्री को छोडक़र भाग खड़े हुए। नक्सल अभियान में डीआरजी, बस्तर फाईटर सुकमा एवं 206, 207, 208 कोबरा वाहिनी की टीम रही है शामिल।

नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम कंगालतोंग, व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान  लगभग 9:45 बजे ग्राम कंगालतोंग के जंगल में पुुलिस पार्टी की गतिविधियों को देखकर नक्सली जंगल व झाड़ी का आड़ लेकर भाग गए बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गये डम्प से स्नाईपर जैकेट सेट, विस्फोटक, कारतूस व अन्य नक्सली सामाग्री बरामद किया गया। तद्पश्चात सभी पार्टी सर्चिंग करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस आए।


अन्य पोस्ट