रायपुर

काजू की डिलीवरी छोडक़र आलू लेकर ढेंकानाल जा रहे पिकप से 50 लाख जब्त
30-Apr-2024 2:29 PM
काजू की डिलीवरी छोडक़र आलू लेकर ढेंकानाल जा रहे पिकप से 50 लाख जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अप्रैल। आरंग में लगाए गए पुलिस नाके  चेकिंग के दौरान पिकअप से 50 लाख रुपए जप्त किए गए।लोकसभा चुनाव मद्देनजर आरंग पुलिस ने रात्रि में महासमुंद तिराहे के पास  चेकिंग शुरू किया था। इस   दौरान आलू से भरे पिकअप ह्रष्ठ 02 ष्टस्न 5591 जिसमे ढेंकानाल ओडिसा निवासी ड्राइवर प्रताप प्रधान चला रबा था। वाहन को चेक किया गया तो उसके अंदर कार्टून में छिपा कर रखा लगभग 50 लाख रुपए मिला।

पैसे संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज न होने से 102 सीआरपीसी के तहत जप्त किया गया है और इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया  गया है। पुलिस द्वारा जांच जारी है। प्रताप, ढेंकानाल के काजू व्यापारी के यहां काम करता है। और हर माह दुर्ग के किसी बलराम सेठ के यहां काजू की डिलीवरी छोडऩे आता है। इस महीने सी खेप छोडऩे के बाद वह यहां से 20-25बोरी आलू के साथ अपने सेठ के लिए यह रकम ले जा रहा था। आरंग में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। प्रताप आलू का बिल तो दिखा रहा लेकिन 50 लाख नगदी को लेकर वह उक्त जानकारी दे रहा है । पुलिस ने रकम जब्त कर आयकर विभाग के सूचित कर दिया है ।

जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी तथा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट और एसएसटी, फ्लाइंग स्क्वाड के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनों की जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर तलाशी करने निर्देशित किया गया है।


अन्य पोस्ट