रायपुर

कुएं में गिरी गाय, सुरक्षित निकाला
01-Dec-2023 7:56 PM
कुएं में गिरी गाय, सुरक्षित निकाला

रायपुर, 1 दिसंबर। जोन क्रमांक 9 की टीम ने  वार्ड- 51 के सूरज नगर लाभाण्डी क्षेत्र के एक कुंए में  गिरी गाय को  सुरक्षित बाहर निकाला। इस त्वरित कार्यवाही को लेकर सम्बंधित क्षेत्र सूरज नगर लाभाण्डी के रहवासी स्थानीय निवासियों ने जोन कमिश्नर एवं जोन के अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमवीरों की सराहना की।


अन्य पोस्ट