रायपुर

एयरपोर्ट पार्किंग में मारपीट करने वाली 7 लड़कियों पर अपराध दर्ज
28-Sep-2023 4:44 PM
एयरपोर्ट पार्किंग में मारपीट करने  वाली 7 लड़कियों पर अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर।
माना एयरपोर्ट के टैक्सी पार्किंग में पैसेंजर बुकिंग को लेकर  मारपीट करने वाले दो पक्षों की आठ? युवतियों  आरोपियों के विरूद्ध  पुलिस ने  कार्यवाही की है। सोमवार दोपहर एयरपोर्ट के पार्किंग स्थल मे कुछ लड़कियों की आपस में विवाद, मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था।  माना पुलिस ने  वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान एयरपोर्ट स्थित डब्ल्यू.टी.आई. ट्रेवल्स में कार्यरत ऐश्वर्या तारक, पूजा साहू, सुष्मिता एवं सुभाष मिश्रा तथा राहुल ट्रेवल्स में कार्यरत प्रीति बर्मन, अमीषा बर्मन, मनीषा यादव एवं अंजु बर्मन के रूप में की गई।  पुलिस ने दोनों पक्षों के विरूद्ध थाना माना में धारा 294, 506, 323, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर सभी 8 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की। इन लड़कियों के बीच बीते कुछ महीनों से लगातार विवाद, झूमाझटकी होती रही है। ये मामले भी पुलिस को जाते रहे हैं। लेकिन कार्रवाई नहीं होती थी । इससे इन लड़कियों के हौसले बुलंद बढ़ गए थे।
 


अन्य पोस्ट