रायपुर

चोरी की 4 बाइक के साथ दो गिरफ्तार
02-May-2023 8:19 PM
चोरी की 4 बाइक के साथ दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 मई। कबीर नगर के अलग-अलग इलाकों से चोरी के 3 दोपहिया वाहनों के साथ मौदहापारा के फैजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे तीनों वाहन जब्त कर लिए गए हैं। इनकी  कीमत 1.50 लाख है।

कबीर नगर पुलिस के मुताबिक फरदीन अली 29 तारीख को अपनी स्कूटी सीजी 07 एल डब्लयू 4433 से एम.डी.डी 96 फेस 1 कबीर नगर अपने परिचित के घर गया था।, अपनी स्कूटी वाहन को घर के बाहर खड़ी कर घर अंदर चला गया। कुछ देर बाद बाहर आया तो कोई अज्ञात उसे  चोरी कर फरार हो गया था। उसकी रिपोर्ट पर मुखबीर की मदद से मौदहापारा निवासी फैजान खान को पतासाजी कर पकडा। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर फेजान खान द्वारा दोपहिया वाहन चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोपहिया वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा थाना कबीर नगर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 2 नग दोपहिया वाहन चोरी करना बताया गया।

जिस पर आरोपी फैजान खान को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की कुल 03 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। आरोपी से जप्त चोरी की शेष 02 नग दोपहिया वाहनों में थाना कबीर नगर में पृथक से धारा 41(1+4) जा.फौ/379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

घर के बाहर रखी बाइक स्कूटी चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  शनि वर्मा ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बी 15 उत्सव विहार कालोनी अप्पू स्वीटस के पास डी.डी. नगर में रहता है। अपनी दोपहिया एमएच14 ईए5424 को शाम 7.30 बजे अपने घर के सामने खड़ी किया था। दूसरे दिन जब ऑफिस जाने के लिए अपनी वहां जाकर देखा तो उसकी बाइक वहां नहीं था। कोई अज्ञात चोरी  की बाइक का ताला तोडक़र उसे चोरी कर फरार हो गया । शनि वर्मा ने थाना जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।  पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 दर्ज कर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने आस-पास के लोगों से पूछताछ कर पतासाजी की गई। इसी दौरान इस दौरान मुखबीर की सूचना पर बताए गए हुलिए और स्थान को चिंहांकित कर डीडी नगर निवासी  अरबाज खान को पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। उसके कब्जे से चोरी की बाइक को जप्त कर कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट