रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 मई। युवा संस्था का सुचारू संचालन करने कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है। इस कार्यकारिणी समिति में सुश्री साक्षी बनर्जी को अध्यक्ष चुना गया। वहीं कार्यकारी अध्यक्ष- पूर्णिमा जोशी,उपाध्यक्ष -अक्लीमा खान, महासचिव -अंजलि सिंह, कोषाध्यक्ष-चेतना साहू, पुस्तकालयाध्यक्ष - नंदिनी ठाकुर जन संपर्क प्रभारी सह प्रवक्ता- जयलक्ष्मी नाग कार्यकारिणी समिति - डोलिशा साहू, बसंती बाग, कोमल बघेल, एवन साहू, यश बजाज।
नई कार्यकारिणी ने अपनी पहली बैठक में सर्वोच्च न्यायालय के आरक्षण के मसले में दिए गए ताज़ा निर्णय के परिप्रेक्ष्य में नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के संभावना को देखते हुए छात्रों को मिशन मोड पर पढऩे के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
इसके अलावा छात्रों के क्लास में नियमित उपस्थिति, अनुशासन, विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा क्लास का संचालन एवं पुस्तकालय में पत्र पत्रिकाओं एवं नए पुस्तकों को शामिल करने का प्रस्ताव पारित किया।
अंत में संस्था युवा के संस्थापक एम राजीव ने बताया की संभवत: युवा एक ऐसी इकलौती संस्था है जिसका संचालन इसमें पढऩे के लिए प्रदेश के सुदूर ग्रामीण इलाकों से आने वाले छात्रों द्वारा किया जाता है और मजे की बात यह है की इस काम का उन्हें कोई पुर्वानुभव भी नहीं होता है।
श्री राजीव ने बताया ऐसा करने का उद्देश्य एक तो छात्रों के अंदर आत्मविश्वास जगाना होता है और दूसरा उन्हें सफ़लता प्राप्ति के लिए खुद की बनाई गई रणनीति के तहत् पढऩे का अवसर मिलता है ताकि उन्हें इस बात की शिकायत नहीं रहे की किसी और के द्वारा तय किए गए व्यवस्था अथवा मानकों के अनुसार पढ़ाई करनी पड़े।
नए कार्यकारिणी के गठन के बाद सुश्री साक्षी बनर्जी, अध्यक्ष ने सदस्यों द्वारा उनकी कार्यकारिणी पर विश्वास जताने एवं जिम्मेदारी सौंपने के लिए आभार व्यक्त किया एवं युवा में नवाचार को बढ़ाने का प्रण लिया ताकि युवा से जुड़े सदस्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें।


