रायपुर

परशुराम जन्मोत्सव पर नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर
02-May-2023 8:16 PM
परशुराम जन्मोत्सव पर नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 मई। वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन , सर्व युवा ब्राम्हण परिषद ने गत दिवस  नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन अम्बा मंदिर परिसर सत्ती बाजार  में किया गया। शिविर में करीब 200 लोगों का हड्डी, नस, जोड़ों का दर्द, बुखार, ब्लड प्रेशर, शूगर आदि विभिन्न रोगों का विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जांच कर और नि:शुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के अध्यक्ष अरविंद ओझा, कार्यक्रम संयोजक नितिन कुमार झा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणनिधी मिश्रा, राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष यशवंत पुरोहित, महामंत्री सुनील ओझा, राघवेन्द्र पाठक, उमेश शर्मा, सतीश शर्मा, रवि शर्मा का  योगदान रहा।  विशेषज्ञ डॉ. पलक शर्मा, डॉ. एम. एस.जौहरी ,डॉ.निशा वट्टी, डॉ. अलका जौहरी, डॉ. अंकित शर्मा ,डॉ. अखिलेश साहू कैंसर विभाग, डॉ. संदीप रेड्डी आर्थोपेडिक सर्जन, डॉ. लता चन्द्राकर, डॉ. शीला शर्मा डाइटिशियन, डॉ. तोषण गिलहरे, रेणु साहू, शीतल साहू, सुधा भोई, मधु चंद्रवंशी, चेतन, सौरभ आदि ने शिविर में अपनी सेवायें दीं.।

कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने शिविर स्थल पर सौजन्य मुलाकात की।


अन्य पोस्ट