रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 मई। खरोरा इलाके में लगातार गांजा खरीदी-बिक्री करने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपी कमल जांगड़े को पकड़ा। उसके कब्जे से 3 किलो गांजा को जब्त कर नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।
पुलिस के मुताबिक सोमवार को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बंगोली सडक़ किनारे दोपहिया वाहन में सवार एक व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखा है। और उसे बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबीर के बताए हुए हुलिए और स्थान पर घेराबंदी कर एक शख्स को गिरफ्तार किया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम कमल जांगड़े निवासी खरोरा रायपुर का होना बताया। उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर कमल जांगड़े को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 किलो गांजा, एक बाइक कीमत 70,000 रूपए को जप्त किया। आरोपी के विरूद्ध धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।


