रायपुर

मे-डे पर ट्रेड यूनियन की सभा
02-May-2023 8:15 PM
मे-डे पर ट्रेड यूनियन की सभा

 रायपुर, 2 मई। रायपुर ट्रेड यूनियन काउंसिल के आवाहन पर अंतरराष्ट्रीय मई दिवस पर फाफाडीह टेलीफोन एक्सचेंज के मुख्य द्वार पर संध्या 5 बजे मजदूरों कर्मचारियों की सभा हुई।जिसमें शिकागो के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मजदूरों कर्मचारियों के शोषण के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प पारित किया गया।

सभा को ट्रेड यूनियन काउंसिल के संयोजक एच पी साहू, सह संयोजक विजय कुमार झा, सुधाकर चिलमवार, सुखदास बंजारे, शिरीष नलगुंडलवार, सोम गोस्वामी, संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा, गौरव सिंह एवं राशिद अली, आदि ने संबोधित किया। 8 घंटे मजदूरों के काम के अधिकार पर विस्तार से चर्चा हुई।


अन्य पोस्ट