रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2मई। आई.पी.एल. मैच में ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खिला रहा खाईवाल कृष्णा सोनकर गिरफ्तार कर लिया गया है।रविवार को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को सूचना मिली थी कि न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत हिमालयन हाईट्स स्थित एक फ्लैट में आई.पी.एल. ऑनलाईन सट्टा चल रहा है। मुखबीर के बताए फ्लैट में जाकर रेड मिले युवक ने पूछताछ में अपना नाम कृष्णा सोनकर निवासी न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके मोबाईल फोन को चेक किया तो उस पर आई.पी.एल. मैच पर ऑनलाईन दांव लगा मिला।
इस पर -कृष्णा सोनकर को गिरफ्तार कर उससे 4 मोबाईल फोन, 1 एल.सी.डी. टी.व्ही. तथा 1 सेटअप बॉक्स कीमत लगभग 26,000/- रूपये जप्त कर धारा 4क जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम - 22 की धारा 07 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तार आरोपी कृष्णा सोनकर उम्र 38 साल निवासी म.नं. 314 मठपुरैना बंमलाई चौक थाना टिकरापारा जिला रायपुर।


