रायपुर

बारात के डीजे धुमाल पर कार्रवाई, जुलूस-शोभायात्रा को सुरक्षा
02-May-2023 3:12 PM
बारात के डीजे धुमाल पर कार्रवाई, जुलूस-शोभायात्रा को सुरक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 मई। इन दिनों शहर में शादियों का सिलसिला जोर पकड़ा हुआ है। और पुलिस  डी.जे. एवं धुमाल पार्टियों को लेकर दिए गए न्यायालयीन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है । बीते तीन दिनों में तीन संचालकों पर कार्रवाई कर डीजे सिस्टम जब्त किया गया है।

शनिवार की दरम्यानी रात्रि  तेलीबांधा पुलिस ने सतनाम चौक में डी.जे. संचालक चंद्रहास साहू उम्र 20 साल निवासी परसदा  कुम्हारी दुर्ग के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम की धारा 03, 05 के तहत् कार्यवाही किया गया। 

इसी तरह से रविवार को  सिविल लाईन इलाके के   उत्कल नगर में डी.जे. संचालक अभिषेक तिर्की उम्र 22 साल  पेंशनबाड़ा,  और सोमवार  की दरम्यानी रात्रि  खम्हारडीह पुलिस ने शंकर नगर स्थ्ति सिन्धु पैलेस के पास डी.जे. संचालक दीपक साहू उम्र 21 साल निवासी बी.टी.आई. कॉलोनी शंकर नगर के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम की धारा 04, 05, 15 के तहत् कार्यवाही किया गया। 

शोभायात्रा,जुलूस पर कार्रवाई नहीं हो रही

इस कार्रवाई में पुलिस की भूमिका भेदभावपूर्ण भी है। पुलिस बारात में डीजे पर तो कार्रवाई करने में देर नहीं कर रही ,लेकिन सामाजिक ,धार्मिक शोभा यात्राओंऔर जुलूस के लिए सिपाहियों की सुरक्षा के साथ डीजे पार्टी को अनुमति दे रही है। इनका साउंड और ढोल के धमाके न्यायालयीन मापदंड से कहीं अधिक होते हैं।  इतना ही नहीं ये शहर की मुख्य सडक़ों को घेरकर ट्रैफिक को भी बाधा पहुंचाते हैं। रायपुर नागरिक संघर्ष समिति ने इसे लेकर भी आपत्ति की थी। और इस पर कोर्ट ने कार्रवाई के निर्देश दे रखा है।


अन्य पोस्ट