रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 मई। महापौर एजाज ढेबर ने आज अपने जन्मदिवस पर सफाई मित्रों सहित केक काटकर मनाया। इसके बाद ढेबर ने जोन 5 के वार्ड 66 में प्रोफेसर कॉलोनी मलसाय तालाब के समीप के नाले में उतरकर नाले की सफाई हेतु श्रमदान किया।
निगम जोन 5 जोन अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव एवं सफाई मित्रों, गणमान्य जनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों सहित करते हुए वर्षा पूर्व नाले की सुगम निकासी प्रबंधन पर नागरिकों को सकारात्मक सन्देश दिया। महापौर एजाज ढेबर ने सफाई मित्रों को अन्तरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें दीं। जोन 5 अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव सहित सफाई मित्रों ने महापौर एजाज ढेबर को उनके जन्मदिवस एवं अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दीं. इस दौरान अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, जोन 5 कमिश्नर राकेश गुप्ता, कार्यपालन अभियन्ता विमल शर्मा उपस्थित थे।महापौर ने अधिकारियों को वर्षा पूर्व निगम क्षेत्र के तहत आने वाले सभी नालों एवं नालियों की विशेष सफाई करवाकर निकास प्रबंधन को जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु मानसून की पहली बारिश होने के पूर्व सुगम बनाने के निर्देश दिये हैँ, ताकि राजधानीवासियों को मानसून में तेज बारिश के दौरान जलभराव की समस्या का सामना ना करना पड़े।


