रायपुर
रायपुर, 1 मई। श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़े मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड मे आज 8 दिवसीय श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारम्भ सुबह 7 बजे किया आज भगवान महावीर स्वामी का ज्ञान कल्याण दिवस होने के कारण शिविर मे भगवान महावीर स्वामी का ज्ञान कल्याण महामाहोत्सव भी मनाया गया।
शिविर मे सांगानेर जयपुर राजस्थान सें आये विद्वान् पं. सौरभ शास्त्री ने बताया की आज के दिन भगवान महावीर स्वामी को केवल ज्ञान की प्राप्ति हुई थी इसलिए आज भगवान महावीर का ज्ञान कल्याण महोत्सव पुरे भारत मे मनाया जाता है इस अवसर पर सभी ने सामूहिक अभिषेक शांति धारा आरती पूजन किया गया बड़े मंदिर के अध्य्क्ष संजय जैन नायक एवं सचिव राजेश रज्जन जैन ने बताया की बड़े मंदिर मे 8 दिवसीय शिविर का आयोजन वर्तमान कार्यकारिणी कमेटी द्वारा किया गया है।
जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के बच्चों के साथ सभी वर्ग के लोगो को दिगम्बर जैन धर्म की क्रियाओ का विशेष संस्कार व प्रशिक्षण प्राप्त हो और सभी शिविर मे धार्मिक क्रियाओ के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले सके इस हेतु दिगम्बर जैन सांगानेर जयपुर मे स्थित श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण संस्थान जिसके इस वर्ष 26 वर्ष पूर्ण होने पर बड़े मंदिर मे संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है आज के कार्यक्रम मे टैगोर नगर जैन मंदिर के अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन एवं सभी कार्यकारणी सदस्य मौजूद थे जिन्होंने आज आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया उपस्थित सभी अतिथियो का सम्मान बड़े मंदिर के पदाधिकारी गणों ने किया..


