रायपुर

रात होटल-ढाबों की तडक़े बीएसयूपी कॉलोनी में पुलिस की धमक
30-Apr-2023 3:09 PM
रात होटल-ढाबों की तडक़े बीएसयूपी कॉलोनी में पुलिस की धमक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अपै्रल।  शनिवार रात शहर में पैदल पेट्रोलिंग के बाद रायपुर पुलिस ने सुबह बी.एस.यू.पी. कालोनियों  आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया ।

 तडक़े सीएसपी अटल नगर नवा रायपुर  जितेन्द्र चन्द्राकर एवं सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी मुजगहन  दीपेश जायसवाल, थाना प्रभारी अभनपुर  शील आदित्य सिंह, थाना प्रभारी डी.डी.नगर कुमार गौरव साहू, राणा सिंह ठाकुर थाना आमानाका सहित अन्य सिपाहियों  के साथ बोरियाकला,   सरोना एवं इंद्रप्रस्थ स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनियों की चेकिंग की गई। चेकिंग कार्यवाही के दौरान लगभग 530 से अधिक मकानों को चेक किया गया। कालोनी के मकानों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों के साथ ही बाहर से आए  व्यक्तियों का भी सत्यापन कर कालोनी में गुण्डा/निगरानी बदमाशों, वारंटियों, अपराधिक तत्वों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग कर पूछताछ की गई।

शनिवार रात पुलिस  ने अलग - अलग थाना क्षेत्रों में स्थित विभिन्न ढ़ाबा, होटल, क्लब तथा रेस्टोरेंट में आकस्मिक चेकिंग की पुलिस ने ढ़ाबा, होटल, क्लब तथा रेस्टोरेंट में चोरी छिपे हुक्का पिलाने सहित अवैध रूप से शराब बिक्री करने व बैठाकर शराब पिलाने वालों की चेकिंग की गई। इसके साथ ही बार, होटल, रेस्टारेंट, कैफे, क्लब एवं ढ़ाबा को निर्धारित समयावधि में बंद करने  निर्देश दिये गये।


अन्य पोस्ट